Wednesday, March 12, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर कॉलेज में एमबीए, एमसीए, एमए हिस्ट्री व पॉलिटिकल साईंस शुरू करने की घोषणा कीहमीरपुर डिग्री  कॉलेज में एमबीए, एमसीए, एमए हिस्ट्री व पॉलिटिकल साईंस शुरू होगी : सीएम सुक्खूगुणवत्तायुक्त तकनीकी जनशक्ति तैयार  करने में राजकीय सहस्‍त्राब्‍दी बहुतकनीकी संस्थान  चंबा उत्कृष्टनशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता  कार्यक्रम आयोजितहिमाचल प्रदेश  होम गार्ड्स थर्ड बटालियन की ओर से बुधवार को गोल पहाड़ी (अनोडल) में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया।भारतीय सेवा में अग्निवीर भर्ती  के लिए पंजीकरण शुरूउपायुक्त ने पैरा एथलीट सुनील कुमार को किया सम्मानितमणिनवी ठारवी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने आनी में किया चक्का  जाम अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बहाल हुआ मार्ग
-
हिमाचल

मणिनवी ठारवी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने आनी में किया चक्का  जाम अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बहाल हुआ मार्ग

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | March 12, 2025 04:54 PM
 
 
आनी:- 
 
खंड की ग्राम  पंचायत मुहान के अंतर्गत मनीनवी कैंची से ठारवी तक निर्माणाधीन सड़क के अधूरे कार्य और लेट लतीफी से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को आनी  बाजार में रैली निकालकर विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में मुहान पंचायत के चजुट ठानाधार खडोरन  पकरेड  बशावल तथा ठारवी सहित कई गांवों के लोगों ने प्रधान संतोष ठाकुर की अगुवाई में आनी के नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड तक रोष रैली निकाली। इसके बाद उन्होंने पुराने बस स्टैंड में एनएच 305 पर बैठकर करीब आधे घंटे तक चक्का जाम किया। जिससे दोनों ओर यातायात बाधित रहा।
ग्राम पंचायत प्रधान संतोष ठाकुर ने बताया कि मनीनवी कैंची से ठारवी तक की निर्माणाधीन  सड़क पिछले 12 वर्षों से प्रस्तावित थी लेकिन पांच साल पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ और  6 किलोमीटर लंबी इस सड़क का ट्रेस तो निकाल दिया गया  लेकिन अब तक डंगे कल्वर्ट  ड्रेन और  सड़क को चौड़ा करने का कार्य अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में भी इस सड़क का निर्माण कार्य पुरा नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए लोक निर्माण उपमंडल   आनी के एसडीओ मनीष कुमार और कनिष्ठ अभियंता सुरजीत बुशहरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क का निर्माण कार्य अधर में  लटका रहा। जिसके चलते ठेकेदार पर 31 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। एसडीओ मनीष कुमार ने जनता को आश्वासन दिया कि बरसात में सड़क को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए एस्टीमेट भेजा गया है। जैसे ही इसे मंजूरी मिलेगी और टेंडर लगेंगे तो सड़क की सफाई और डंगे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जून 2025 तक सड़क को वाहनों के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया जायेगा। 
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जून 2025 तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो आनी कस्बे में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग और सरकार की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब वे प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2019 में भी जब सड़क का निर्माण नहीं हो रहा था तो तब गुस्साए ग्रामीणों ने नगान चौक पर एक घंटे तक चक्का जाम किया था। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ  लेकिन  अफसोस कि पांच वर्ष बीत जाने के बाद  भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर कॉलेज में एमबीए, एमसीए, एमए हिस्ट्री व पॉलिटिकल साईंस शुरू करने की घोषणा की हमीरपुर डिग्री  कॉलेज में एमबीए, एमसीए, एमए हिस्ट्री व पॉलिटिकल साईंस शुरू होगी : सीएम सुक्खू गुणवत्तायुक्त तकनीकी जनशक्ति तैयार  करने में राजकीय सहस्‍त्राब्‍दी बहुतकनीकी संस्थान  चंबा उत्कृष्ट नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता  कार्यक्रम आयोजित हिमाचल प्रदेश  होम गार्ड्स थर्ड बटालियन की ओर से बुधवार को गोल पहाड़ी (अनोडल) में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया। भारतीय सेवा में अग्निवीर भर्ती  के लिए पंजीकरण शुरू उपायुक्त ने पैरा एथलीट सुनील कुमार को किया सम्मानित जैविक नमूनों के संग्रह और संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन दिनांक 13.03.2025 को किया गया। ज़िला सोलन में गोबर एवं कम्पोस्ट खरीद योजना आरम्भ बैठक का एजेंडा करदाताओं को अग्रिम कर की अंतिम और चौथी किस्त में अपनी आय का उचित अग्रिम कर चुकाने के लिए जागरूक करना था
-
-
Total Visitor : 1,71,95,989
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy